कविता : पुरुष की दृष्टि में स्त्री सौन्दर्य के मानक


स्त्री सौन्दर्य के मानक..
लम्बे केश, धवल वर्ण,
तीखे नैन, गुलाबी ओष्ठ,
उन्नत वक्ष, कटावदार कटि
व विशाल नितंब..।

स्त्री देह के वैभव को
पूर्ण करते ये मानक
समेटे हुए हैं,
प्रत्येक पुरूष की मानसिकता
व उसकी दृष्टि में
स्त्री के मूल अर्थ को।

वरन्.. वास्तविक सौन्दर्य
समाहित है स्त्रीत्व में।

सृजनशीलता, अंतहीन श्रम,
ममत्व, स्नेह, प्रेम,
रचनाशील, अन्नपूर्णा..

..स्त्री सौन्दर्य के ये मानक
पुरुष दृष्टि में है तिरस्कृत,
 उपेक्षित और अर्थहीन। 

(तस्वीर प्रतीकात्मक SHAADI WISH से साभार)
Previous Post Next Post