स्विट्ज़रलैंड के एक नामी विश्वविद्यालय में स्त्री यौनिकता पर सत्र था।
मौक़ा था यूरोप, एशिया और अफ्रीका में
परिवार व्यवस्था में आ रहे बदलाव पर एक कार्यशाला। इसी कार्यशाला में हुई चर्चा और
अनुभवों पर आधारित ‘संजय जोठे’ जी का यह लेख है।
तस्वीर गूगल से
साभार
|
यूरोप, खासकर सेन्ट्रल यूरोप में परिवार में बढ़ते आजादी के सेन्स और महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता के बीच एक सीधा संबंध है - डेवेलपमेंट स्टडीज, मनोविज्ञान और सोशियोलोजी ने यह स्थापित कर दिया है। यह एक आधुनिक लेकिन स्थापित सच्चाई है। लेकिन क्या महिलाओं की ‘यौन आजादी’ को भी परिवार में आ रहे परिवर्तन के साथ रखकर देखा जा सकता है?
जैसे स्त्री की आर्थिक आजादी का परिवार-व्यवस्था और समाज में में हो रहे
बदलाव से संबंध है वैसे ही क्या स्त्री की यौन आजादी से इसका कोई संबंध बन सकता है?
कुछ औपचारिक शेयरिंग्स और प्रेसेंटेशन के बाद असली मुद्दे लंच टाइम और
काफी ब्रेक में निकले।
अफगानिस्तान, पाकिस्तान,
बुरुंडी, सीरिया, इथियोपिया,
अल्जीरिया, बंगलादेश, भारत
और श्रीलंका के रिसर्च-स्कालर्स एकसाथ भोजन पर बैठे। अफगानिस्तान से आये मित्र अपना
अनुभव बता रहे थे कि काबुल में उनके अध्ययन और अनुसंधान के दौरान उन्होंने दो महत्वपूर्ण
बातें नोट कीं जो स्त्री यौनिकता के बारे में पुरुषों के ख्याल और उसके सामाजिक परिणाम
से जुडती हैं।
अफगान विद्वान् ने बताया कि एक अध्ययन के दौरान अफगान युवकों को पोर्न
फिल्मे दिखाई गयीं और उसपर उनकी प्रतिक्रियाएं नोट की गईं। उन्होंने बताया कि आजकल
के अफगान युवक ये देखकर हैरान रह जाते हैं कि सेक्स के दौरान कोई स्त्री कैसे आनंदित
हो रही है? उन युवकों में आपस में
ये बड़ी चर्चा का विषय बन जाता है कि ये तो पुरुष के आनन्द का विषय है स्त्री को भी
इसमें आनंद होता है क्या? अफगान विद्वान् ने कहा कि ये नया बदलाव
है।
सत्तर के दशक में कुछ ऐसे अध्ययन हुए हैं जिनमे तत्कालीन अफगान समाज के
युवक सेक्स के दौरान स्त्रीयों के आनंदित होने को आश्चर्य से नहीं देखते थे बल्कि उसे
सहज स्वीकार करते थे।
इस बात पर पाकिस्तान, बुरुंडी, सीरिया, इथियोपिया से
आये विद्वानों ने भी सहमती जताई कि ये बदलाव उनके समाज में भी जरुर हुआ है। अब के अफगान,
पाक या सीरियाई युवकों में स्त्री की यौनिकता और यौन स्वतन्त्रता को
लेकर जो विचार बदले हैं वे असल में इन समाजों के पतन की अचूक सूचना है। अब उनके समाज
में स्त्री के मनोविज्ञान, उसकी भावनाओं, उसकी स्वतन्त्रता या उसके अस्तित्व मात्र पर पुरुषों के विचार बहुत नकारात्मक
ढंग से बदल गये हैं।
एक अन्य उदाहरण देते हुए अफगान मित्र ने बात और साफ़ की, आजकल अफगान समाज में एक चलन बढ़ रहा है, हालाँकि अभी भी सीमित है लेकिन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अफगान समाज में कुछ कबीलों
में कुछ पिछड़े इलाकों में अब भाई अपनी बहन की शादी में नहीं जाना चाहते। पिता या चाचा
ताऊ या मामा इत्यादि बुजुर्ग लोगों को जाना अनिवार्य है लेकिन वे भी बेमन से उस समारोह
में हिस्सा लेते हैं। इसका कारण बताते हुए उन्होंने एक गजब की बात बताई।
बात ये है कि बहन की शादी में दुल्हे के साथ आये हुए युवक जिस तरह से
नाचते गाते और अपनी मर्दानगी या अधिकार का प्रदर्शन करते हैं वो दुल्हन के भाई या पिता
के लिए बहुत अपमानजनक होता है। दूल्हे के साथ आई पूरी टोली अपने आप को दुल्हा समझती
है और उनकी नजरों से, हाथों के
इशारे से, चेहरे के हाव भाव से वे बस सेक्स के इशारे और सेक्स
से जुड़े मजाक करते रहते हैं, जैसे कि पूरी टोली किसी सामूहिक
सुहागरात के लिए आयी हो।
ये सब देखना कम से कम दुल्हन के भाई के लिए बहुत अपमानजनक होता है। इसलिए
आजकल कुछ कबीलों में कुछ पिछड़े इलाकों में बहन की शादी में अफगान युवकों के नदारद हो
जाने का चलन बढ़ रहा है।
लेकिन मजे की बात ये है कि ये ही भाई,
चाचा ताऊ और मामा लोग जब अपने परिवार या कबीले के पुरुष की शादी में
जाते हैं तो वो सारी नंगाई करते हैं जिससे खुद उन्हें चिढ होती है। मतलब ये कि उनके
बहन या बेटी की शादी में जो चीजें उन्हें शर्मिन्दा करती हैं वही चीजें उनके पुरुष
दोस्त या पुरुष रिश्तेदार की शादी के दौरान मर्दानगी दिखाने का हथियार बन जाती हैं।
अब गौर कीजिये इन तीन घटनाओं में सीधा संबंध है। पोर्न देखते हुए अफगान
युवकों का स्त्री के आनंदित होने पर आश्चर्य व्यक्त करना और अपनी बहन के विवाह में
गुलच्छर्रे उड़ा रही बरात के सामने खुद को अपमानित महसूस करना और इसी तरह की बारात में
कभी खुद शामिल होकर नंगाई के नाच करने में आनंद लेना - ये मूल रूप से उनके समाज में स्त्री पुरुष संबंधों
के पतन सहित स्वयं उस समाज के सभ्यतागत और नैतिक पतन का सबूत है।
सत्तर के दशक में अफगान बाड़े में सोवियत-अमेरिकी सांडों की लड़ाई के पहले
और धार्मिक आतंक के भूत के प्रवेश के पहले जो अफगान समाज था वो एकदम भिन्न था। तब स्त्रीयां
स्कर्ट या जींस पहनकर विश्वविद्यालयों में पढ़ती थीं या स्मोक कर सकती थीं। तब लड़कियों
के म्यूजिक बैण्ड भी हुआ करते थे। समाज में प्रेम संबंध और मित्रता बहुत आसान थी।
आज के अफगानिस्तान में अब लड़का लड़की आपस में बात करना तो दूर एक दुसरे
की तरफ देख भी नहीं सकते। पर्दा और बुर्का लगभग औरत की चमड़ी ही बन गये हैं, उन्हें हटाना मुश्किल है। स्त्रीयां खुद अपनी गुलामी
के बारे में कोई विचार बना पाने में सक्षम नहीं रह गयी हैं।
जब अफगान और पाक विद्वानों ने भारत के पिछले कुछ सालों में घटी घटनाओं
पर टिप्पणी की तो उन्होंने जोर देकर कहा कि बॉस भारत का समाज भी अफगानिस्तान सीरिया
होने की तरफ बढ़ रहा है। जिस तरह से स्त्रीयों को पर्दा, नैतिकता, सच्चरित्रता आदि का पाठ
पढाया जा रहा है और जिस तरह से स्त्री पुरुष संबंधों और स्त्रीयों की आजादी को नियंत्रित
करने का प्रयास हो रहा है, ठीक वैसा ही अफगानिस्तान पाकिस्तान
में धार्मिक आतंक के भूत के उभार के दौरान हुआ था।
ख़ास तौर से जब स्त्री के चरित्र से जुड़े मुद्दे, स्त्री की यौनिकता के नियन्त्रण से जुडी रणनीति अगर आपके
राष्ट्रवाद से या आदर्ष समाज की कल्पना से जुड़ने लगें तो समझ लीजिये कि आपका समाज एक
गहरे खतरे की तरफ बढ़ रहा है। अगर ये अगले पांच दस सालों में नहीं रुका तो आपके समाज
में अफगानिस्तान और सीरिया का जन्म होने वाला है।
– संजय जोठे